नोएडा: सेक्टर-35 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष महिपाल सिंह समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)

नोएडा सेक्टर 35 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह रविवार को कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेक्टरवासी और आसपास की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी शामिल हुए।

समारोह की शुरुआत नवनिर्वाचित टीम के अध्यक्ष महीपाल सिंह (एमपी सिंह) द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत से हुई। उन्होंने डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, फोनरवा के महासचिव केके जैन तथा चुनाव समिति के सदस्यों केके शुक्ला, देवेंद्र पांडेय और एके भटनागर को पुष्पगुच्छ भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

शपथग्रहण की रस्म पूर्व आईएफएस अधिकारी देवेंद्र पांडेय ने निभाई, जिन्होंने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। एनपी सिंह और योगेंद्र शर्मा ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष: महीपाल सिंह (एमपी सिंह), वरिष्ठ उपाध्यक्ष: आरके रैना, उपाध्यक्ष: संजीव अग्रवाल, महासचिव: राजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष: अनिल तलवार, सचिव: सीके त्यागी और सदस्य: एसके चौपड़ा शामिल हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी जैसे विजय भाटी, संजीव कुमार, अनिल सिंह, अनिल खन्ना, राजीव कुमार और पवन यादव के अलावा सेक्टर-35 के नागरिकों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। यह आयोजन सेक्टर की एकजुटता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।नवनिर्वाचित अध्यक्ष महीपाल सिंह ने कहा कि टीम सेक्टरवासियों की समस्याओं के समाधान और बेहतर सुविधाओं के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *