नोएडा में सबसे बड़ी आवासीय संगठन फोनरवा के चुनाव घोषित, 14 दिसंबर को मतदान; 220 के करीब आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि करेंगे वोटिंग, गहमागहमी शुरू

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के नई कार्यकारिणी (2026-28) के चुनाव की तारीख घोषित होते ही नोएडा की आवासीय कॉलोनियों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय में हुई कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से 14 दिसंबर 2025 को मतदान का फैसला लिया गया, जबकि वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 23 नवंबर 2025 को इसी कार्यालय में आयोजित होगी।
नोएडा की सबसे बड़ी आवासीय छतरी संगठन फोनरवा के इन चुनावों में करीब 220 आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रतिनिधि 21 सदस्यीय कार्यकारिणी को चुनने के लिए वोट डालेंगे, जो शहर की लाखों निवासियों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर नई लीडरशिप तय करेंगे। बैठक में चार चुनाव अधिकारियों—कर्नल (से.नि.) एस.के. वैद्य, वी.एस. नगरकोटी, डॉ. तरसेम चंद और डी.के. खरबंदा—को चुनाव प्रक्रिया संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
महासचिव के.के. जैन ने बैठक में वर्ष 2024-25 का आय-व्यय ब्यौरा और बैलेंस शीट पेश की, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। जैन ने पिछले कार्यकाल के प्रमुख कार्यों का ब्योरा देते हुए बताया कि जल्द ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, बिजली विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकें कर लंबित मुद्दों—like पानी, बिजली, सड़क और सुरक्षा—को प्राथमिकता से हल करवाया जाएगा।
बैठक में फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव, विजय कुमार भाटी, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार शर्मा, प्रदीप वोहरा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, उमाशंकर शर्मा, विनोद शर्मा, देवेंद्र कुमार, जी.सी. शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, कोसिंदर यादव, राजेश सिंह, भूषण शर्मा, सुनील यादव, डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, अनिल चौहान, वी.एस. नेगी, सुभाष भाटी, सतनारायण गोयल, पुलकित कांत गुप्ता, जयपाल सिंह, सुनील वाधवा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
फोनरवा ने सभी आरडब्ल्यूए और निवासियों से चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है, ताकि मजबूत नेतृत्व के जरिए नोएडा की समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सके। चुनावी घोषणा के साथ ही विभिन्न सेक्टर्स में उम्मीदवारों की दौड़ और गठबंधन की चर्चाएं शुरू हो गई हैं, जो आने वाले दिनों में और जोर पकड़ने वाली हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *