नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (HHEWA) ने उत्तर प्रदेश सरकार और औद्योगिक विकास प्राधिकरणों से स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।
एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल से ग्लोबल” के विज़न को साकार करने के लिए प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में “फैक्ट्री आउटलेट ज़ोन” की स्थापना को अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा है।
HHEWA, जो पिछले चार वर्षों से देश की आर्थिक प्रगति और “विकसित भारत” के निर्माण के लिए कार्यरत है, का कहना है कि उनकी माइक्रो, स्मॉल और आर्टिजन यूनिट्स ₹100 से ₹5000 तक की उच्च गुणवत्ता वाली हस्तनिर्मित वस्तुएँ तैयार करती हैं, जो त्योहारों और कॉर्पोरेट गिफ्टिंग के लिए उपयुक्त हैं। इन उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल स्वदेशी उद्योगों को बल मिलेगा, बल्कि लाखों कारीगरों और माइक्रो यूनिट्स के लिए रोजगार और आय के अवसर भी बढ़ेंगे।
एसोसिएशन ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और अन्य औद्योगिक प्राधिकरणों को बार-बार सुझाव दिया है कि फैक्ट्री आउटलेट ज़ोन की स्थापना से स्थानीय उपभोक्ता फैक्ट्री रेट पर स्वदेशी उत्पाद खरीद सकेंगे। इससे स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन, स्थानीय रोजगार में वृद्धि और GST राजस्व में तीन गुना तक की बढ़ोतरी की संभावना है।
HHEWA ने उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री आउटलेट्स की स्थापना को अनिवार्य किया जाए, ताकि “लोकल से ग्लोबल” का विज़न मजबूती से आगे बढ़ सके। यह कदम न केवल स्थानीय कारीगरों को सशक्त करेगा, बल्कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लक्ष्य को भी गति देगा।