नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की बैठक में नोएडा की बिजली व्यवस्था में हो रहे सुधारों पर संतोष जताया गया। साथ ही, कुछ सेक्टरों में लंबित समस्याओं और नए मीटरों के तेज चलने की शिकायतों पर त्वरित समाधान का निवेदन किया गया। बैठक में चीफ इंजीनियर संजय जैन, अधीक्षण अभियंता, सभी अधिशाषी अभियंता, एसडीओ और विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने यूपीपीसीएल (UPPCL) द्वारा बिजली सप्लाई में किए गए सुधारों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और सभी एसडीओ को अपने क्षेत्रीय आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया।
महासचिव केके जैन ने बताया कि कुछ सेक्टरों में नए मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन वहां उपभोक्ताओं को मीटर के तेज चलने, भुगतान और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि संबंधित एसडीओ और अधिकारी आरडब्ल्यूए एवं निवासियों के साथ बैठक कर इन मुद्दों का समाधान करें।
चीफ इंजीनियर संजय जैन ने नोएडा क्षेत्र की रिस्ट्रक्चरिंग, मॉडर्नाइजेशन और आगामी ग्रीष्म ऋतु में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत 625 कार्य पूरे किए गए। बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत 532 कार्य स्वीकृत हुए, जिनमें 124.89 करोड़ रुपये का बजट शामिल है। इनमें से 89 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष 15 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।मुख्य कार्यों में शामिल हैं: 
- जर्जर पोल और तारों का प्रतिस्थापन
 - वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि
 - पावर ट्रांसफार्मरों की प्रोटेक्शन सुधार
 - 33 केवी और 11 केवी वीसीबी की मरम्मत एवं बदलाव
 - भूमिगत खराब सर्किटों का प्रतिस्थापन
 - समय-समय पर पेड़ों की कटाई-छंटाई
 
जैन ने बताया कि 94 नंबर 11/0.4 केवी सब-स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जा रही है और दो नए 33/11 केवी उपकेंद्रों का निर्माण होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी एसडीओ 30 नवंबर 2025 तक अपने क्षेत्रीय आरडब्ल्यूए से बैठक कर समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारी टीम नोएडा की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।”
बैठक में उपस्थित आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बिजली सप्लाई में सुधार पर संतोष जताते हुए लंबित मुद्दों के शीघ्र निराकरण की मांग की। फोनरवा ने बिजली विभाग के सहयोग की सराहना की और आने वाले गर्मियों में बेहतर सेवाओं की उम्मीद जताई।
 ![]()
