नोएडा, (,नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर-63 थाना क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में सोमवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ। घर के सेप्टिक टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने उतरे पड़ोसी की जान बाल-बाल बची। पुलिस ने डायल 112 पर मिली सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और विधिक प्रक्रिया जारी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक दोनों भाई बुलंदशहर के मूल निवासी थे और हाल ही में चोटपुर कॉलोनी में अपना घर खरीदकर रहने लगे थे। बड़े भाई चंद्रभान (उम्र करीब 40 वर्ष) और छोटे भाई राजू (उम्र 26 वर्ष), दोनों पिता जैनी के पुत्र, खोड़ा क्षेत्र में बढ़ई का काम करते थे। घर में बने सेप्टिक टैंक की कंक्रीट की पटिया अचानक टूट गई, जिससे चंद्रभान टैंक में जा गिरे।छोटे भाई राजू ने उन्हें बचाने के लिए टैंक में छलांग लगा दी, लेकिन जहरीली गैस से दम घुटने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल पाए। 
शोर मचने पर पड़ोसी हेमंत (पुत्र प्रेम सिंह, निवासी फूटरी कलां, थाना अहमदगढ़, बुलंदशहर) ने भी बचाव के लिए टैंक में उतरने की कोशिश की, लेकिन गैस के कारण वे नीचे नहीं जा सके और बेहोश होने लगे। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय पुलिस ने कटर मशीन की मदद से फर्श काटकर दोनों भाइयों के शव बाहर निकाले और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लग रहा है और आगे की जांच जारी है।घटना से कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजन बुलंदशहर से पहुंच गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सेप्टिक टैंक की सफाई या मरम्मत के दौरान सुरक्षा उपाय जरूर अपनाएं, क्योंकि ऐसी गैसें जानलेवा हो सकती हैं।
 ![]()
