नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने इंडियन ऑयल क्रॉसिंग पर स्काईवॉक निर्माण के दिए निर्देश

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने मंगलवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (के.के.) के साथ सैक्टर-1, 2, 14, 15 एवं इंडियन ऑयल क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य पैदल यात्रियों की सुरक्षा और यातायात की सुगमता सुनिश्चित करने हेतु स्काईवॉक की व्यवस्था का मूल्यांकन करना था। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (बाह्य विज्ञापन) आर.पी. सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
सीईओ ने पाया कि इंडियन ऑयल क्रॉसिंग पर पैदल यात्री सड़क पार करने में जोखिम उठाते हैं, जिससे पीक आवर्स में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके मद्देनजर सीईओ ने तत्काल स्काईवॉक निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्काईवॉक में दोनों तरफ स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर), सामान्य सीढ़ियां और लिफ्ट का प्रावधान अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि सभी आयु वर्ग के पैदल यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक रूप से इसका उपयोग कर सकें।सीईओ ने कहा, “दिल्ली-नोएडा और नोएडा-दिल्ली की मुख्य ट्रैफिक धारा को पैदल यात्रियों के कारण प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। स्काईवॉक से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि अनावश्यक दुर्घटनाओं पर भी पूर्ण नियंत्रण रहेगा।”
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के बाद संबंधित विभाग को तकनीकी सर्वेक्षण और डिजाइन तैयार करने के लिए तुरंत कार्य शुरू करने को कहा गया है। स्काईवॉक का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है।यह कदम नोएडा को सुरक्षित और स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और मजबूत पहल साबित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *