ग्रेटर नोएडा: परी चौक के पास सड़क किनारे घूमता 10 फुट लंबा विशाल अजगर, लोगों में अफरा तफरी

ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास व्यस्त सड़क किनारे गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक विशाल अजगर के दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। लगभग 10 फुट लंबे इस अजगर को देखते ही राहगीर और दुकानदारों में अफरा-तफरी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, लेकिन कुछ साहसी युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया। पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना परी चौक से सटे सर्विस रोड पर हुई, जहां अजगर झाड़ियों से निकलकर सड़क पर रेंगने लगा। उसकी मोटी काया और चमकदार त्वचा देखकर लोग डर के मारे पीछे हट गए। कुछ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि ट्रैफिक कुछ देर के लिए रुक गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अजगर शांतिपूर्ण तरीके से घूम रहा था, लेकिन उसकी लंबाई देखकर किसी ने हिम्मत नहीं की।
कुछ राहगीरों ने मिलकर अजगर को पकड़ने का फैसला किया। लाठियों, रस्सियों और एक बोरे की मदद से करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद वे अजगर को सुरक्षित रूप से काबू में करने में सफल रहे। वीडियो में दिख रहा है कि युवक सावधानी से अजगर को बोरे में डाल रहे थे, जबकि भीड़ तालियां बजा रही थी।वन विभाग की टीम को तुरंत सूचना दी गई।
टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। वन अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बारिश और ठंड के मौसम में अजगर जैसे सरीसृप अक्सर शहरी इलाकों में आ जाते हैं, खासकर नालों और झाड़ियों से।
वन विभाग की अपील:

“अजगर इंसानों के लिए खतरा नहीं है, लेकिन उसे परेशान न करें। यदि कोई सांप दिखे तो तुरंत हमें या स्थानीय रेस्क्यू टीम को सूचित करें। खुद पकड़ने की कोशिश न करें।”

यह घटना परी चौक जैसे व्यस्त इलाके में होने से लोगों में सतर्कता बढ़ गई है। वायरल वीडियो को देखते हुए कई यूजर्स ने रेस्क्यू करने वालों की हिम्मत की सराहना की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *