नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा प्राधिकरण और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को उन्नत शोध एवं विकास का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लोकेश एम से मुलाकात की।
दोनों संस्थानों ने सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की कि विश्वविद्यालय परिसर में दो केंद्र ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे। पहला केंद्र सेमीकंडक्टर रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (सीएसआरटी) होगा, जो सेमीकंडक्टर तकनीक में नवाचार पर केंद्रित रहेगा। दूसरा केंद्र ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट होगा, जिसमें प्रारंभ में कैंसर उपचार एवं बायोटेक्नोलॉजी में नई दवाओं पर शोध किया जाएगा। यह पहल नोएडा क्षेत्र को शोध का मजबूत केंद्र बनाने के साथ-साथ उच्च कौशल वाली नौकरियां सृजित करेगी।
मुलाकात में विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. विश्वास त्रिपाठी, प्रो. राजीव वर्शनी, डॉ. एस धनलक्ष्मी, डॉ. रेखा पुरिया, डॉ. विदूषी शर्मा तथा डॉ. मंगल दास उपस्थित रहे। दोनों पक्ष फंडिंग पैटर्न को अंतिम रूप देने एवं राजस्व मॉडल स्पष्ट करने के लिए चर्चा जारी रखेंगे। विश्वविद्यालय संबंधित हितधारकों से फीडबैक लेकर इन केंद्रों की दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित करेगा।
![]()
