नोएडा: सेक्टर-108 के पास नाले में मिला अज्ञात महिला का सिरविहीन शव, पुलिस ने हत्या का संदेह जताया

नोएडा: सेक्टर-82 के पास नाले में मिला अज्ञात महिला का सिरविहीन शव, पुलिस ने हत्या का संदेह जताया
नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के सेक्टर-82 कट के पास सेक्टर 108 में एक नाले के अंदर आज दोपहर अज्ञात महिला का सिरविहीन और हाथ कटे शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय सफाईकर्मी ने करीब दोपहर 12 बजे नाले में तैरता हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थाना सेक्टर-39 की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या का संदेह है, क्योंकि शव नग्न अवस्था में था, सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं।पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मृत्युशैवालय भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संग्रहित किए हैं।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया, “यह एक सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हमने विशेष जांच टीम गठित कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और लापता महिलाओं की रिपोर्टों की तुलना कर रहे हैं। सिर और कटे हुए हाथों की तलाश के लिए नाले के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। लोगों से अपील है कि यदि किसी महिला के लापता होने की जानकारी हो तो तुरंत थाना सेक्टर-39 या 112 पर संपर्क करें।”घटना सेक्टर-108 के पॉश इलाके के निकट होने से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। जांच जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *