यमुना प्राधिकरण में आईएएस शैलेंद्र कुमार भाटिया नियुक्त हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने 2020 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया को अपना अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) नियुक्त किया है।
शैलेंद्र कुमार भाटिया इससे पहले गौतम बुद्ध नगर में यमुना प्राधिकरण के साथ विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्यरत थे। इस सप्ताह जारी सरकारी आदेश के तहत उन्हें औपचारिक रूप से एसीईओ के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है।नई जिम्मेदारी में भाटिया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट), फिल्म सिटी तथा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की अन्य महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की देखरेख करेंगे।
प्राधिकरण से जुड़े सूत्रों के अनुसार, महत्वपूर्ण परियोजनाओं में निरंतरता बनाए रखने और आईएएस अधिकारियों की बढ़ती रुचि के बीच यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है। उन्हें जेवर एयरपोर्ट के नोडल अफसर की जिम्मेदारी भी मिली हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *