लखनऊ, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा से मुलाकात कर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समय-सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने की मांग की।
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा से मुलाकात कर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समय-सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने की मांग की।
अनिल दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया कि अभी तक प्रदेश में बड़ी संख्या में मतदाताओं के फॉर्म-6, 7, 8 और 8A नहीं भरे जा सके हैं। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) भी कई व्यावहारिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते निर्धारित समय-सीमा में काम पूरा करना असंभव हो रहा है।रालोद नेता ने कहा कि यदि समय-सीमा नहीं बढ़ाई गई तो हजारों पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे और कई अनावश्यक नाम भी हटाए नहीं जा सकेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि किसी भी वैध मतदाता का नाम कटने न पाए, इसके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
इसके साथ ही अनिल दुबे ने अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे जिन बूथ लेवल अधिकारियों की मृत्यु हो गई, उनके परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की।राष्ट्रीय लोकदल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन बनाने के लिए समय-सीमा बढ़ाना आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत हो सके।
![]()
