नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा की जनता का प्रतिनिधित्व करने वाली ‘मिनी संसद’ यानी फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह रविवार को सेक्टर 51 स्थित डायमंड बैंक्वेट में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र ने नवनिर्वाचित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही, सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
फोनरवा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी टीम शीघ्र ही नोएडा की आरडब्ल्यूए और निवासियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने निवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा ने फोनरवा की नोएडा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि फोनरवा के पदाधिकारी हमेशा आरडब्ल्यूए और निवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहते हैं। दोनों नेताओं ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
समारोह में सेवानिवृत्त कर्नल शशि वैद्य, वीएस नगरकोटी, डॉ. तरसैन चंद और डीके खरबंदा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। फोनरवा के महासचिव के.के. जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम नोएडा के निवासियों और आरडब्ल्यूए की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।फोनरवा को नोएडा की ‘मिनी संसद’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह शहर की सैकड़ों आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधित्व करती है और निवासियों की आवाज को अधिकारियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है। नई कार्यकारिणी से निवासियों को शहर की समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद है।
![]()
