नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

नोएडा: शहीद स्मारक में विजय दिवस के कार्यक्रम में दिखा शहीदों का सम्मान, तीनों सेनाओं के अधिकारी रहे मौजूद

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
शहीद स्मारक संस्था ने शनिवार को 24वाँ विजय दिवस बड़े ही श्रद्धापूर्वक और गरिमामय ढंग से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा, SYSM, AVSM, VSM, एओसी-इन-सी, वेस्टर्न एयर कमांड, भारतीय वायुसेना ने पुष्पचक्र अर्पित किया। इसके बाद थलसेना की ओर से मेजर जनरल जयचंद्रन CJ और नौसेना की ओर से रियर एडमिरल इफ्तेखार आलम ने श्रद्धांजलि दी। विशेष रूप से पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (सेवानिवृत्त) ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यह पहली बार था जब किसी पूर्व आर्मी चीफ ने इस समारोह में भाग लिया।इसके पश्चात 30 शहीदों के परिजनों, अज्ञात सैनिकों की ओर से AVM पी. मोहन, संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जी.एल. बक्शी (सेवानिवृत्त), डीसीपी यमुना प्रसाद, सेवानिवृत्त अधिकारियों, अरुण विहार एवं जलवायु विहार के प्रमुखों, सहयोगियों तथा आम नागरिकों ने पुष्पचक्र अर्पित किए।

शहीदों के परिजनों की आँखों में जब उनके प्रियजनों की वीरगाथाएँ स्मरण की गईं और उन्हें पुष्पचक्र अर्पित करने बुलाया गया, तो निस्तब्ध वेदना साफ़ झलक रही थी। दर्शकों ने त्रि-सेवा गार्ड द्वारा सम्पन्न समारोह को देखकर कहा—क्या रंगारंग एवं गरिमामय आयोजन है!सार्जेंट एस.एस. धामी के नेतृत्व में त्रि-सेवा गार्ड एवं बुगलर्स ने अनुकरणीय सैन्य अनुशासन का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वाई.पी. खुराना (सेवानिवृत्त) और कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. चड्ढा (सेवानिवृत्त) ने किया।

मुख्य अतिथि ने “ग्लिम्प्सेस ऑफ इवेंट्स” डॉकेट का विमोचन किया और संस्था की इस पुनीत पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र शहीदों की अदम्य भावना को नमन करता है और “फ्रीडम इज़ नॉट फ्री” का स्मरण कराते हुए योद्धाओं के सर्वोच्च बलिदान को याद किया। चाय पर संवाद के दौरान जे.डब्ल्यू.ओ. पी.के. चौधरी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना बैंड ने मार्शल धुनें प्रस्तुत कीं, जिन्हें खूब तालियाँ मिलीं।

कार्यक्रम का संचालन सुनीति एवं कर्नल संजय खरबंदा (सेवानिवृत्त) ने कुशलतापूर्वक किया। मीडिया से बातचीत में कमांडर नरेंद्र महाजन ने बताया कि संस्था का वार्षिक दिवस फरवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में मनाया जाएगा, जिसमें नौसेना प्रमुख ‘स्मारक 2026’ स्मारिका का विमोचन करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *