नई दिल्ली, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद् द्वारा आज दिल्ली के अनूप वाटिका में आयोजित ‘ब्राह्मण सामाजिक समरसता सम्मेलन’ की रणनीतिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा संगठन के विस्तार, समाज की वर्तमान चुनौतियों और साख बहाली पर गहन चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद् के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने मार्गदर्शन दिया कि ब्राह्मण समाज सदैव सामाजिक चेतना का नेतृत्व करता रहा है। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास को सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि यदि संगठन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, तो समाज की सर्वमान्यता स्वतः स्थापित हो जाएगी और युवाओं का विश्वास बढ़ेगा।राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (पूर्व एमएलसी) डॉ. सतीश शर्मा ने स्पष्ट किया कि परिषद् किसी का प्रतिद्वंद्वी नहीं, बल्कि एक ‘अंब्रेला संगठन’ के रूप में देशभर के सभी ब्राह्मण संगठनों को संरक्षण, समन्वय और नई दिशा देगी। उन्होंने समाज में घटती साख पर आत्म-चिंतन की अपील की और शुद्ध कर्मकांड के संरक्षण के लिए योग्य ब्राह्मणों को हर संभव सहयोग देने का प्रस्ताव रखा।प्रसिद्ध गायक पंडित मासूम शर्मा ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि नई पीढ़ी को कलराज मिश्र के नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। शिक्षा से राजनीति तक हर क्षेत्र में ब्राह्मण नेतृत्व दिखना चाहिए।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सी.ए. शरद शर्मा ने बताया कि परिषद् की सदस्यता मात्र 101 रुपये है और मार्च 2026 तक हर जिले में 1000 सक्रिय सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है। इस अवसर पर युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘जॉब्स पोर्टल’ का शुभारंभ कलराज मिश्र के हाथों हुआ। यह पोर्टल उद्यमियों और बेरोजगार युवाओं के बीच सेतु बनेगा। विशेष रूप से पंडित कमलेश दुबे की टीम ने इसे निःशुल्क तैयार कर परिषद् को समर्पित किया।राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अरविंद भारद्वाज ने मंच-माला-माइक से दूरी बनाकर सकारात्मक समाज सेवा से पहचान बनाने की अपील की। पंडित पुनीत शर्मा और सत्या शर्मा ने सभी संस्थाओं से इस ‘सामाजिक यज्ञ’ में तन-मन-धन से योगदान देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम सह-संयोजक पंडित सी.ए. हरीश शर्मा और पंडित विकास शर्मा (जींद) ने युवाओं को अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम में कलराज मिश्र का स्वागत कुलदीप भारद्वाज, अश्वनी शर्मा और अशोक शर्मा ने किया, जबकि मासूम शर्मा का स्वागत हरीश शर्मा, अरविंद भारद्वाज, मीडिया प्रभारी मुकुल वाजपेयी और शरद शर्मा ने किया।बैठक में संगठन के राष्ट्रव्यापी विस्तार, ब्राह्मण समाज की साख पुनर्स्थापना और युवा सशक्तिकरण के संकल्प को दोहराया गया।
![]()
