नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ लोकेश एम से शिष्टाचार मुलाकात की। इस बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं, विशेष रूप से लंबित विकास कार्यों और नागरिक सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में लंबे समय से विकास कार्य लंबित हैं। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। महासचिव के के जैन ने 10 अक्टूबर 2025 को हुई पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की याद दिलाते हुए कहा कि कई कार्य अभी भी अधर में हैं। इनमें किफायती आवासीय फ्लैटों में सीवर की समस्या, अनधिकृत निर्माण पर विचार के लिए कमेटी गठन, निष्क्रिय ट्यूबवेलों को दुरुस्त कर पुनः चालू करना और आवश्यकतानुसार नए ट्यूबवेल स्थापित करना शामिल है।इसके अलावा, सेक्टरों में अनधिकृत फेरीवाले, ठेले, खोखे, वेंडिंग जोन और अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग उठाई गई।
सीईओ लोकेश एम ने प्रतिनिधिमंडल की चिंताओं को सुना और बताया कि ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के कारण कई कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि कई सेक्टरों में कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं और सभी लंबित समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।बैठक में फोनरवा की ओर से अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह चौहान, उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन यादव, प्रदीप वोहरा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, संजय चौहान, श्याम सिंह यादव, अशोक शर्मा, जी एस सचदेवा, ओमवीर बंसल, कोशिंदर यादव, राजेश सिंह, श्रीमती अनीता और भूषण शर्मा उपस्थित थे।
![]()
