ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लंबे इंतजार के बाद रिठौरी और मथुरापुर गांव के 10 किसानों को 6 फीसदी आबादी भूखंड आवंटित कर बड़ी राहत प्रदान की है।
सोमवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर और प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने किसानों को आवंटन पत्र सौंपे, जिससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।ये भूखंड उन किसानों को दिए गए हैं जिनकी जमीन प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई थी। लंबे समय से लंबित इन आवासीय भूखंडों के लिए किसानों ने प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से गुहार लगाई थी। सीईओ के निर्देश पर नियोजन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भूखंडों को नियोजित किया और आवंटन पत्र जारी कर दिए।
कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की। भूखंड प्राप्त करने वाले किसानों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्राधिकरण और अधिकारियों के प्रति आभार जताया। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इन किसानों को शीघ्र लीज प्लान और चेकलिस्ट जारी की जाएगी, साथ ही निर्धारित समय में लीज डीड की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी।सीईओ एनजी रवि कुमार ने बयान जारी कर कहा कि किसानों को 6 फीसदी आवासीय भूखंड प्रदान करना प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मथुरापुर और रिठौरी की तर्ज पर अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी जल्द भूखंड आवंटित किए जाएंगे।इस अवसर पर ओएसडी रामनयन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस कदम से क्षेत्र के किसानों में प्राधिकरण के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। ![]()
