नोएडा: सोशल मीडिया पर लड़की बनकर ठगी, दो शातिर गिरफ्तार, 4.5 लाख की ठगी का खुलासा

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सूरजपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़की बनकर दोस्ती और शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों, अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान, को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल हुए दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल (रजि. नं. डीएल 8 एस.सी.आर. 1381) बरामद की है।मामले का विवरण
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि 5 जुलाई 2025 को थाना सूरजपुर में एक शिकायतकर्ता ने तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्तियों ने सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) के जरिए लड़की बनकर उनसे दोस्ती की और शादी का प्रस्ताव दिया। मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट और शादी की तैयारी जैसे बहानों से 4,50,000 रुपये की ठगी की गई। इसके बाद अभियुक्तों ने शिकायतकर्ता से मिलकर गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और 20,000 रुपये नगद भी वसूल किए। इस आधार पर थाना सूरजपुर में मुकदमा संख्या 378/2025, धारा 318(4)/308(5)/308(7)/352/351(3) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई
सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डेटा और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दोनों अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्तों ने मानसी, संजू और नंदनी जैसे फर्जी नामों से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर शिकायतकर्ता को ठगा। शादी की जिद करने पर अभियुक्तों ने कथित लड़कियों के भाई बनकर धमकी दी और नगद राशि हड़प ली।अभियुक्तों का विवरण अमित उर्फ आरव, पुत्र कमलेश कुमार, निवासी केशवपुरम, थाना केशवपुरम, दिल्ली, उम्र 23 वर्ष।
मोहम्मद रिजवान, पुत्र मोहम्मद बिलाल सबगा, निवासी पीतमपुरा, थाना मौर्य एन्कलेव, उत्तर पश्चिम दिल्ली, उम्र 24 वर्ष।

बरामदगी 2 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
1 पल्सर मोटरसाइकिल (रजि. नं. डीएल 8 एस.सी.आर. 1381)

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *