नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर के थाना फेज-2 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली-एनसीआर में कंपनियों से चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से करीब 2.5 लाख रुपये कीमत का चोरी का सामान, अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-88 के पास घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अशोक भाटी (35 वर्ष), सचिन उर्फ विशाल (28 वर्ष) और वसीम मलिक (40 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी मूल रूप से बुलंदशहर और दिल्ली के रहने वाले हैं।पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह बंद कंपनियों और बिना सुरक्षा गार्ड वाली फैक्टरियों की रेकी करता था। रात के अंधेरे में शटर का ताला तोड़कर बिजली के तार, लोहे की प्लेटें और स्टील की पत्तियां चोरी करते थे। चोरी का माल अपनी कार में लादकर ले जाते और जहां ज्यादा पैसे मिलते, वहां बेच देते। पुलिस से बचने के लिए वे इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे और कार की नंबर प्लेट पर टेप चिपका देते थे।
इन बदमाशों से 41 बंडल तार, 61 लोहे की प्लेटें, 120 स्टील की पत्तियां (कुल कीमत करीब 2.5 लाख रुपये)3 अवैध चाकू,
चोरी के 1 ग्राइंडर मशीन, 1 हथौड़ी, 1 छैनी, 2 लोहे के कटर
वारदात में इस्तेमाल कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL13CA3793) बरामद की गई।
आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। सचिन उर्फ विशाल और वसीम मलिक पर पहले से दो दर्जन से ज्यादा चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। अशोक भाटी पर भी बुलंदशहर और नोएडा में कई केस हैं। पुलिस ने सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस आगे की जांच में गिरोह के अन्य सदस्यों और खरीदारों का पता लगा रही है।
![]()
