नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

नोएडा: भंगेल-सलारपुर की समस्याओं को लेकर विधायक पंकज सिंह से मुलाकात, तीन प्रमुख मांगों पर सौंपा ज्ञापन

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भंगेल और सलारपुर क्षेत्र की बढ़ती समस्याओं, खासकर एलिवेटेड रोड के निर्माण से प्रभावित मार्केटों और स्थानीय निवासियों की परेशानियों को लेकर नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
डॉक्टर रंजन तोमर और भाजपा नेता अमित त्यागी के नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल में भंगेल-सलारपुर के मूल निवासी, विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी और दुकानदार शामिल थे। मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:

  1. एनईपीजेड से भंगेल आने वाले रास्ते को प्राधिकरण और पुलिस ने बंद कर दिया है, जिससे मार्केट में ग्राहकों का आना मुश्किल हो गया और दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा। इसे तुरंत खुलवाने की मांग।
  2. एलिवेटेड रोड के नीचे बनने वाले सर्विस रोड के लिए नोएडा प्राधिकरण और ब्रिज कारपोरेशन के बीच चल रही खींचतान को खत्म कर जल्द निर्माण कराने की मांग।
  3. सबसे अहम मांग पार्किंग की थी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एलिवेटेड रोड के नीचे नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिकृत पार्किंग बनाई जाए, वरना इन मार्केटों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। वर्तमान में एन्क्रोचमेंट के कारण पार्किंग की भारी कमी है, जिससे ग्राहक आने बंद हो गए है। भंगेल आरडब्लूए अध्यक्ष संदीप त्यागी ने भी इस मांग का पूरा समर्थन किया।

विधायक पंकज सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को फोन कर सभी मांगों पर गंभीरता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों और दुकानदारों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाना चाहिए। एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान यहां की जनता ने बहुत सहन किया है, लेकिन अब बदलाव और समाधान का समय आ गया है। भंगेल की समस्याओं का जल्द अंत होगा।

इस मुलाकात में सहदेव गुरुजी, लंबरदार मेहरचंद त्यागी, खुशीराम शर्मा, संदीप त्यागी, नोवरा महासचिव पुनीत राणा, अंकित अग्रवाल, अमित चौहान, विपिन त्यागी, परमा, सतीश शर्मा, कपिल गर्ग, सूरज कुमार, संदीप शर्मा, रोहताश, संदीप टेंट, अमिपाल, कुलदीप शर्मा, मोदी कोटी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और दुकानदार मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने विधायक की इस त्वरित पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही इन समस्याओं का स्थायी समाधान हो जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *