
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में अवैध रूप से संचालित 4 क्योस्क को सील कर दिया और 9 रेहड़ी-पटरी जब्त की। यह कार्रवाई सोसायटी के निवासियों की शिकायत पर की गई, जिन्होंने रेहड़ी-पटरी और क्योस्क के कारण आवागमन में असुविधा और असामाजिक तत्वों के जमावड़े की समस्या उठाई थी।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। सभी अवैध क्योस्क को सील करने के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी को भी जब्त कर लिया गया।