नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

ग्रेटर नोएडा: चार गांवों में ई-लाइब्रेरी के लिए नए भवन का शिलान्यास, 6 महीने में बनकर तैयार होंगे

ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र के गांवों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने रविवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में चार गांवों नवादा, बरसात, घंघौला और हतेवा में ई-पुस्तकालय (ई-लाइब्रेरी) के लिए नए भवन निर्माण का शिलान्यास किया।
ये ई-लाइब्रेरी जर्जर हो चुके पुराने पंचायत घरों की जगह पर बनाई जाएंगी। प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 में पहले चरण में कुल 13 ई-लाइब्रेरी खोलने की योजना है। इनमें से इन चार गांवों में पुराने पंचायत घरों को तोड़कर नए भवन बनाए जाएंगे, जबकि बाकी 9 जगहों पर मौजूदा पंचायत घरों का नवीनीकरण किया जाएगा।प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार:

  • चार नए भवनों पर करीब 1.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • बाकी 9 पंचायत घरों के नवीनीकरण पर 95.47 लाख रुपये का खर्च आएगा।
  • हर ई-लाइब्रेरी में एक कमरा, बरामदा, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय और फर्नीचर सहित सभी जरूरी सुविधाएं होंगी।
  • चारों नए भवन अगले छह महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे।

प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में पंचायत चुनाव की व्यवस्था खत्म हो चुकी है और सभी विकास कार्य अब प्राधिकरण ही कराता है। रखरखाव के अभाव में कई पंचायत घर जर्जर हो गए थे। ग्रामीणों की मांग और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन पुराने भवनों को ई-लाइब्रेरी में बदलने का फैसला लिया गया है।

वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ गांवों में ग्रामीणों के आपसी सहयोग से पहले से ही पुस्तकालय चल रहे हैं। इस नई पहल से गांवों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और युवाओं को डिजिटल संसाधनों की सुविधा मिलेगी।
प्राधिकरण ने इन चार गांवों में काम शुरू करने के लिए एजेंसियों को कार्य आदेश जारी कर दिया है। शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *