मेरठ में हाई कोर्ट बेंच स्थापना के लिए शनिवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक, 20 सितंबर को धरना-प्रदर्शन की तैयारी

मेरठ,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए चल रहे आंदोलन को गति देने हेतु हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मेरठ बार एसोसिएशन के पं. नानक चंद सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न राजनैतिक, गैर-राजनैतिक संगठनों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
सभा की अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और समिति के चेयरमैन संजय शर्मा ने की, जबकि संचालन समिति के संयोजक और मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने किया।बैठक का मुख्य उद्देश्य 30 अगस्त 2025 को लिए गए निर्णयों के अनुपालन में 20 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार करना था। सभा में उपस्थित विभिन्न संगठनों और प्रतिनिधियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच स्थापना के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। प्रमुख प्रतिनिधियों ने दिया समर्थन
बैठक में रमेश चंद शर्मा (मंडलाध्यक्ष, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा संघ), गजेंद्र सिंह वर्मा (जिलाध्यक्ष, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा संघ), भोपाल सिंह चपराना (अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिषद), विधायक शाहिद मंजूर, रफीक अंसारी, अतुल प्रधान, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, युसुफ कुरैशी (वरिष्ठ नेता, कांग्रेस), आदील चौधरी (महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी), अंकित शर्मा (राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी पार्टी), आदित्य प्रकाश शर्मा (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), सुभाष प्रधान (जिलाध्यक्ष, बी.एस.पी.), विपिन चौधरी (जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी), अजय गुप्ता (अध्यक्ष, व्यापार संघ मेरठ), सुरेंद्र नागर (राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा), वेद प्रकाश शर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्राह्मण महासभा), उत्तर कुमार जिंदल (भारतीय किसान संगठन), आनंद शर्मा (गन्ना समिति मलियाना), सुशील शर्मा (चेयरमैन, को-ऑपरेटिव सोसाइटी, मलियाना), आशू शर्मा (अध्यक्ष, पश्चिमी उ.प्र. व्यापार मंडल), सतीश गुप्ता (भट्टा एसोसिएशन), मनोज जैन (अध्यक्ष, मेरठ टैक्स बार एसोसिएशन), राजीव कुमार त्यागी (अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, मेरठ), गौरव शर्मा (अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मेरठ) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए और आंदोलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
समर्थन पत्र और सहयोग का आश्वासन
सभा में उपस्थित सभी संगठनों और प्रतिनिधियों ने हाई कोर्ट बेंच स्थापना के लिए समर्थन पत्र केंद्रीय संघर्ष समिति को सौंपे। गौरव भाटी (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी) और रंजन शर्मा (महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस) ने अपने समर्थन पत्र के.के. शर्मा किशनी के माध्यम से समिति को प्रेषित किए। इसके अतिरिक्त, लक्ष्मीकांत वाजपेयी (सांसद, भाजपा), विवेक रस्तौगी (जिलाध्यक्ष महानगर, भाजपा), और अमित अग्रवाल (विधायक) ने फोन के माध्यम से अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। जो प्रतिनिधि सभा में उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने वर्चुअल माध्यम से समिति के चेयरमैन और संयोजक को अपना सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया।
20 सितंबर को धरना-प्रदर्शन
बैठक में 20 सितंबर 2025 को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों ने एकजुट होकर सहयोग करने का संकल्प लिया। यह आंदोलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को और मजबूती प्रदान करेगा।
आभार और समापन
अंत में, चेयरमैन संजय शर्मा ने सभी उपस्थित संगठनों, प्रतिनिधियों और पत्रकारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और सभा का समापन किया। यह बैठक हाई कोर्ट बेंच स्थापना के आंदोलन को नई दिशा और गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *