ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 4 दिवसीय रैंडम पानी जांच अभियान समाप्त, स्वच्छ जल मुहिम जारी रहेगी

ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाया गया चार दिवसीय रैंडम पानी गुणवत्ता जांच अभियान सोमवार को सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। अभियान के अंतिम दिन 8 टीमों ने 23 से अधिक सेक्टरों, गांवों और सोसाइटियों में 120 से ज्यादा स्थानों पर पानी की जांच की, जिसमें सभी सैंपल मानकों के अनुरूप पाए गए।
चौथे दिन जांच टीमों ने सादोपुर, वैदपुरा, सैनी, सुनपुरा, पाली, मिलक लच्छी, सेक्टर गामा-1 एवं 2, डेल्टा-1, अल्फा-1 एवं 2, ओमीक्रॉन-1, 2 एवं 3 तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में रैंडम सैंपलिंग की। टीमों ने टीडीएस मीटर, पीएच किट और क्लोरीन टेस्ट किट का उपयोग कर जांच की। जांच में सप्लाई पानी सभी निर्धारित मानकों के अनुरूप मिला।इसके साथ ही श्रीराम लैब की टीमों ने भी इन स्थानों से पानी के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट जल्द प्राधिकरण को सौंपी जाएगी। जांच के दौरान टीमों ने निवासियों से फीडबैक भी लिया।
निवासियों ने सीईओ एनजी रवि कुमार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें पानी की गुणवत्ता पर भरोसा बढ़ा है।अभियान के समानांतर प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने पल्ला स्थित गंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और जैतपुर स्थित मास्टर रिजर्वायर का औचक निरीक्षण किया। गंगाजल की जांच भी मानकों के अनुरूप पाई गई।
एसीईओ ने जल विभाग की टीम को गंगाजल की नियमित जांच और निगरानी के सख्त निर्देश दिए।प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा, “ग्रेटर नोएडा में स्वच्छ और सुरक्षित जलापूर्ति सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। चार दिवसीय अभियान भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन पानी की गुणवत्ता बनाए रखने और दूषित पानी की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत रहेगा। किसी भी क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायत मिलने पर तुरंत सूचना दें।”शिकायत दर्ज करने के लिए निवासियों को निम्न संपर्क नंबर जारी किए गए हैं:

  • वरिष्ठ प्रबंधक जल: 9205691408
  • प्रबंधक जल: 8937024017

बता दें कि कुछ क्षेत्रों से दूषित पानी की शिकायतें मिलने के बाद सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया था।

महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में जांच टीमों ने जलापूर्ति लाइनों में लीकेज, सीवर चोकिंग, ओवरफ्लो और ड्रेन-सीवर-पानी कनेक्शन प्वाइंट्स की भी गहन जांच की।प्राधिकरण ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी समय-समय पर रैंडम जांच और निगरानी जारी रहेगी ताकि ग्रेटर नोएडा के निवासियों को हमेशा स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *