ग्रेटर नोएडा, 28 मार्च।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक में जेवर एयरपोर्ट के लिए लिए जाने वाली जमीन के मामले में आकलपुर, मकसूदपुर व म्याना गांव के किसानों से आपसी समझौते के तहत भूमि क्रय अधिग्रहण किए जाने के लिए जमीन की दर 4300 प्रति वर्ग मीटर किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही प्राधिकरण ने विभिन्न संपत्तियों के आवंटन दर में बढ़ोतरी कर दी है। आवासीय संपत्ति 25900 से बढ़कर ₹35000 प्रति वर्ग मीटर की गई है। इसी तरीके से ग्रुप हाउसिंग की संपत्ति को 32375 से बढ़कर 52500 किया गया है अन्य सभी केटेगरी में संपत्ति के दरों में वृद्धि की गई है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक संपन्न हुई जिसमें सदस्य सचिव के रूप में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह व बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे। डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि 23 2 2016 में वर्णित शासनादेश के क्रम में नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के समस्त अधिसूचित क्षेत्र में एक जनपद में प्रतिकर की दर एक समान होती है। इसी वजह से 21 मार्च 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की विस्तारीकरण स्टेज टू फेस टू स्टेज टू फेस 3 और प्राधिकरण के सेक्टर 10 हेतु शासन द्वारा निर्धारित भूमि के प्रतिकर की दरों के अनुसार ही 4300 रुपए प्रति वर्ग मीटर अथवा 3808 रुपए प्रति वर्ग मीटर पर आबादी भूखण्ड निर्धारित की जाने की संस्तुति की गई है।
प्राधिकरण में जो दरें बढ़ाई गई हैं वह 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। बोर्ड बैठक में प्राधिकरण ने 2025-26 का बजट रखा और 2024-25 की प्रगति आख्या भी बोर्ड बैठक में रखी गई। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 2025-26 के बजट में 7470 करोड़ का बजट रखा गया।