नोएडा, 6 अप्रैल।
श्री रामचरितमानस राष्ट्रीय समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्म महोत्सव का आयोजन सेक्टर 33 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में किया गया इस अवसर पर राम कथा मर्मज्ञ पंडित देवेंद्र दुबे ने भगवान राम की जीवन चरित्र से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों की सविस्तार व्याख्या की उन्होंने कहा कि रामायण हमें जीवन के हर कदम पर सीख देती है।
इस अवसर पर समिति द्वारा विधिवत हवन पूजन के साथ श्री राम जन्म महोत्सव का विधिवत्त प्रारंभ किया गया इस अवसर पर पूर्व आईएएस अधिकारी गणेश शंकर त्रिपाठी जी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दिनेश चंद्र शर्मा विद्वान श्रीनिवासन मास्टर लीलू राम वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश बैरागी व विनोद शर्मा आदि ने समिति की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया इस अवसर पर गणेश शंकर त्रिपाठी जी ने कहा कि भगवान राम हमारी संस्कृति के आधार हैं भारतीय संस्कृति में शिव राम और कृष्णा के बिना हम सनातनी की कल्पना नहीं कर सकते देश की किसी भी हिस्से में भगवान राम भारत को एकता के सूत्र में बांधते नजर आते हैं इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक श्री रामकिंकर सिंह ने भगवान राम पर लिखी अपनी कविता सुनाई जिसने लोगों को खूब तालियां बजाने पर मजबूर किया लगभग 2:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्म महोत्सव के अवसर पर नृत्य किया।