ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने मानसून से पूर्व जलभराव वाले क्षेत्रों की समीक्षा की, सीवर सिस्टम को दुरुस्त करें

नोएडा, 7 अप्रैल।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने सोमवार को आगामी मानसून के दृष्टिगत प्राधिकरण की तैयारियों तथा सभी वर्क सर्किल के अंतर्गत पूर्व में चिह्नित जल भराव क्षेत्रों में कृत कार्यवाही की समीक्षा की ।

बैठक में सदरपुर, बरौला तथा भंगेल में निरंतर सीवर की समस्या के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए कि इन गाँव में स्थायी रूप से सुपर सकर मशीन लगाने के निर्देश दिए, जिससे ना केवल सीवर की समस्या का निस्तारण होगा बल्कि संचारी रोगों से बचाव में भी सहायता मिलेगी ।

सीईओ ने स्पष्ट किया कि जल भराव की समस्या के निराकरण के मुख्य नालों की सफाई आवश्यक है। उक्त हेतु सेक्टर 37 स्थित चर्च से लेकर सेक्टर 38A गोल्फ कोर्स के पीछे अवस्थित नाले की भी सुपर सकर मशीन के माध्यम से सफाई के निर्देश दिए । सेक्टर 62 – 63 में जोनल रोड 6 के साथ लगे नाले के सिंचाई विभाग के मुख्य नाले तक सफाई किए जाने के निर्देश दिए गए । साथ ही सभी कल्वर्ट की सफाई के निर्देश दिए गए । सेक्टर 71 से 34 के मध्य नाले की सफाई के भी निर्देश दिए।
लोटस ग्रुप हाउसिंग परियोजना, सेक्टर- 100 के द्वारा untreated sewer water मेन ड्रेन में डालने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए संबंधितों के विरुद्ध एफ०आई०आर० करने के निर्देश दिए गए ।
. e-Office को लागू किए जाने की प्रक्रिया में शिथिलता हेतु रोष प्रकट करते हुए इसे शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु निर्देश दिए गए ।

इसके अतिरिक्त वाणिज्यिक विभाग में भूखंड उपलब्धता के स्थिति का अवलोकन करते हुए भूखंड आवंटन योजनाओं को शीघ्र प्रकाशित करने हेतु निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर में ऑटो शोरूम की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए वाणिज्यिक भूखंड चिह्नित आवंटन की नियम व शर्तों को अंतिम रूप देने हेतु निर्देश दिए गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *