ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

जेवर में बीजेपी का “सक्रिय सदस्य सम्मेलन” सम्पन्न

जेवर, 9 अप्रैल।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन विभूतियों को नमन करता हूं, जिनके खून-पसीने के कारण भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी।

भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा में स्थित पंडित देवीसरन फार्म हाउस में “सक्रिय सदस्य सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर और नोएडा विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमति विमला बाथम भी मौजूद रही।

इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि भगवान श्रीराम का मंदिर, जिसके लिए लगभग 500 साल संघर्ष करना पड़ा, आज वह अयोध्या में स्थापित हो चुका है। देश और दुनिया के पर्यटक, जिस तरीके से भारतीय संस्कृति में अपनी रुचि दिखा रहे हैं, वह सब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के विजनरी नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। यह हमारी खुशनसीबी है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं। 2017 से पहले इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी ने मुड़कर नहीं देखा, लेकिन उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार के बनने के बाद ही यह क्षेत्र तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त है और आज जेवर, दुनिया का सबसे विकसित क्षेत्र बनाकर उभरा है।
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी जी के रूप में हमें एक ऐसा नेतृत्व मिला, जिनके कृतित्व और व्यक्तित्व को यह देश कभी भुला नहीं सकता। करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत और लग्न से आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है।
जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। जेवर, जो 2017 से पहले कहीं अंधकार में विलीन हो गया था, आज वह जेवर विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। 2017 से पहले उद्योगपति यहां आने से डरते थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा देश में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में हो रही है। आज आतंकवाद का सफाया हो रहा है।

इस मौके पर नोएडा की पूर्व विधायक श्रीमती विमला बाथम जी ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सुशासन का राज है। बहन बेटियां सुरक्षित है। गुंडे माफियाओं को अपने स्थान पर पहुंचा दिया गया है। केंद्र की मोदी सरकार सभी लाभार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करा रही है।
पूर्व मंत्री श्री नवाब सिंह नागर जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और यह सब आप जैसे कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से ही संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत को सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *