नोएडा : साईं करुणा धाम का 22वां स्थापना दिवस मनाया

नोएडा, 14 अप्रैल।

शिरडी साई ग्लोबल फाउंडेशन की साईं करूणा धाम, नोएडा की शाखा का 22वां स्थापना दिवस रविवार को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम स्थल की सजावट इतनी मनमोहक थी कि सभी भक्तगण जो समारोह में उपस्थित थे हृदय से प्रशंसा कर रहे थे।

श्रद्धेय गुरू जी डॉ. चन्द्रभानु सत्पथी जी का पारम्परिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम शुरू करने की विधिवत घोषणा की गयी। इस कार्यक्रम में गुड़गांव स्थित साई के आंगन के बच्चों द्वारा दो भजनों पर नृत्य किया। इसके पश्चात साईं करुणा धाम के बच्चों द्वारा ‘तुम्ही तो राम हो’ तथा ‘अनन्तकोटि ब्रह्माण्डनायक’ भजनों पर नृत्य किया गया। इसके पश्चात एक नये ग्रुप द्वारा पूरे बैंड के साथ साईं के चार भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को श्रद्धेय गुरूजी द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। इसके साथ ही साई करूणा धाम द्वारा प्रकाशित साई प्रभा का विमोचन किया गया। श्रद्धेय गुरू जी ने अपने सम्बोधन में साईं करूणा धाम द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और यह आहवान किया की सभी साई मंदिर समाज के उपेक्षित वर्ग के लिये अवश्य कार्य करें। ऐसी मानव सेवा ही सही मायने में सेवा है। यह सेवा बिना किसी दिखावे एवं प्रचार से होनी चाहिए।

अंत में आसाम का विश्व प्रसिद्ध बिहू डांस का प्रस्तुतिकरण किया गया। यह डांस इन्ही कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थलों एवं विदेश में भी प्रस्तुत किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 2000 भक्तों द्वारा करतल ध्वनि से कलाकारों का प्रोत्साहन किया। इसके पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *