खास खबर : कैलाश अस्पताल की निदेशक डॉ पल्लवी शर्मा ने गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में दो नए डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया

नोएडा/ग्रेटर नोएडा, 16 अप्रैल।

कैलाश अस्पताल की निदेशक डा. पल्लवी शर्मा ने बुधवार को दो नए अत्याधुनिक केंद्रों यू.जी.एफ. 09, अजनारा आर्केड, क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद एवं शाॅप नं. 19, गौर सिटी गैलेरिया मार्केट, गौर सिटी-2, नोएडा में डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार किया। कैलाश अस्पताल पहली बार गाजियाबाद तक अपनी डायग्नोस्टिक सेवायें देगा, जिससे गाजियाबाद के लोग भी लाभान्वित होंगे।

कैलाश अस्पताल समूह सबसे बड़े एन.ए.बी.एल. मान्यता प्राप्त लैब नेटवर्क, कैलाश पैथ लैब्स ने गाजियाबाद और नोएडा में दो नए डायग्नोस्टिक सेंटर्स शुरू किए हैं। यह विस्तार क्षेत्र के लोगों को उच्च-गुणवत्ता और विश्वसनीय जाँच सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगा।

पिछले वर्ष 2024 में शुरू किए गए पहले दो केंद्रों के बाद, गौर सिटी में यह सेंटर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ब्रांड का तीसरा डायग्नोस्टिक सेंटर है। ये दोनों सेंटर अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम द्वारा संचालित हैं, जिससे मरीजों को सटीक और समय पर रिपोर्ट मिल रही है।
इस अवसर पर डा. पल्लवी शर्मा ने कहा कि कैलाश पैथ लैब्स बेहतर सुविधा और अत्याधुनिक तकनीक के साथ जाँच प्रक्रिया को आसान और बेहतर बनाने के लिए समर्पित है। वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में स्थापित यह नेटवर्क अब देश के अन्य शहरों में भी विस्तार की योजना बना रहा है।

डायग्नोस्टिक सेंटर की विशेषतायेंः
पूरी तरह से कैलाश अस्पताल द्वारा संचालित कलेक्शन सेंटर्स का नेटवर्क ।
60 मिनट में होम सैंपल कलेक्शन ।
प्रशिक्षित और योग्य फेलबोटामिस्ट्स।
सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक सेवा।
समय पर सटीक रिपोर्ट्स की डिलीवरी ।
अत्याधुनिक तकनीक।
संपूर्ण हेल्थ चेकअप पैकेज।
गुणवत्ता नियंत्रण और मूल्यांकन।

डा. रितु वोहरा ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि यह प्रयोगशालाएं नोएडा की पहली ड्राई बायोकेमिस्ट्री तकनीक, 7600 डिजिटल रोबोटिक क्लिनिकल केमिस्ट्री एनालाइजर के साथ सशक्त हैं, जो पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कुछ ही घंटों में सटीक परिणाम देगी। इस अवसर पर डा. सोनाली वर्मा, डा. सुनील, आर.बी.सिंह एवं काफी संख्या में अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *