नोएडा : सिविटेक सम्प्रति में लगभग 10 लाख की जूलरी लेकर भागी नौकरानी एक महीने बाद साथी के साथ गिरफ्तार, जूलरी बरामद

नोएडा, 15 अप्रैल।

थाना सेक्टर-113 पुलिस ने सिविटेक सम्प्रति सोसाइटी में  चोरी करने वाली मेड को उसके एक साथी के सहित गिरफ्तार कर लिया। वह लगभग 10 लाख की जूलरी लेकर भागी थी। पॉलिसीके से बचने को यह जूलरी से भरा बॉक्स ग्रीन बेल्ट में दबाकर भाग गए थे। एक महीने बाद लौटे। उनके पास से जूलरी भी बरामद की गई।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0स0 172/25 धारा 306 बीएनएस से संबंधित अभियुक्तों 1. नावेद पुत्र मुर्तजा 2. सपना पुत्री फागू मुंडा को ग्रीन बेल्ट सेक्टर-115 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी किये गये 1. पीली धातू की एक चेन 2. टूटी हुई अंगूठी पीली धातु और साथ में पीली धातु का एक फूल पत्ती नूमा 3. दो ईयर रिंग्स पीली धातु 4. एक चूड़ी पीली धातू 5. एक कंगन पीली धातु 6. कानों के टॉप्स पीली धातु 7. एक गले का हार पीली धातु बरामद की गयी है।

पूछताछ का विवरण
अभियक्तो द्वारा बताया कि हम दोनो एक साथ रहते है तथा अभियुक्ता सपना ने बताया कि मै सिविटेक संप्रति सेक्टर 77 नोएडा में मेड की नौकरी करती थी, जिसके चलते मालकिन को मुझपर पूर्ण विश्वास था और मेरी मालकिन ऑफिस भी चली जाती थी तो पूरे घर की जिम्मेदारी मेरे ऊपर छोड़ जाती थी। दिनांक 12.03.25 को मालकिन जब ऑफिस गई तो मैं घर की सफाई कर रही थी तब मैने देखा कि अलमारी की चाबियां बेड पर पडी है तो मैने चाबियां उठाकर अलमारियो में लगाकर देखा तो उन चाबियो में से एक चाबी से अलमारी खुल गयी, मैने सामान चेक किया तो देखा कि उसमे सोने के बहुत सारे गहने और कुछ पैसे रखे हुए है मेरे मन में लालच आ गया और मैं वे पैसे उठाकर अपने घर सोरखा आ गई जहां पर नावेद को सोने के बारे में बताया और पैसे दिए फिर मैने और नावेद ने योजना बनाई कि सारे गहने लेके यहां से भाग जाते है नावेद के कहने पर उसी दिन मैं वापस सोसायटी में गई जहां मैने जल्दी जल्दी में सारे गहने एक बैग में भर लिए ,जल्दबाजी में कुछ गहने वही गिर गए,घर आकर हमने उन गहनो को एक गुलाबी डब्बे में डालकर रात के समय ग्रीन बेल्ट सेक्टर 115 में मिट्टी में दबा दिया था और अपने गांव फतेहपुर चले गए थे, अब लगभग 1 महीना बाद वापस आए थे तो सोचा कि थोड़े थोड़े गहने सस्ते दामों में राहगीरों को बेच देंगे या गिरवी रखके पैसे लेकर फिर से कुछ दिनो के लिए यहां से चले जाएंगे परन्तु किसी ने हमारी बात पे विश्वास नहीं किया कि ये सोने के है इसलिए नहीं बेच पाए,चोरी के रूपयो के बारे में जानकारी करने पर बताया कि जो 20000 (बीस हजार ) रुपए हमने चुराये थे वो रूपये गाँव आने जाने व रोजमर्रा के खर्चों में खर्च हो गए।

अभियुक्तों का विवरणः
1. नावेद पुत्र मुर्तजा निवासी मकान नंबर 16 मसवानी फतेहपुर थाना कोतवाली जिला फतेहपुर उम्र 25 वर्ष हाल पता किराये का मकान वाली गली सोरखा सेक्टर 115 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. सपना पुत्री फागू मुंडा निवासी ग्राम उलूडी जिला रांची झारखंड उम्र 23 वर्ष हाल पता किराये का मकान गली सोरखा सेक्टर 115 नोएडा गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0स0 172/25 धारा 306,317(2) बीएनएस थाना सेक्टर-113 नोएडा

बरामदगी का विवरण
कब्जे से चोरी किये गये 1. पीली धातू की एक चेन 2. टूटी हुई अंगूठी पीली धातु और साथ में पीली धातु का एक फूल पत्ती नूमा 3. दो ईयर रिंग्स पीली धातु 4. एक चूड़ी पीली धातू 5. एक कंगन पीली धातु 6. कानों के टॉप्स पीली धातु 7. एक गले का हार

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *