प्रभात मणि वत्स की देखरेख में पिकलबॉल की यूपी टीम ने कांस्य पदक जीता
1 min readनोएडा, 13 अक्टूबर।
पिकलबॉल में टीम यूपी ने 40 साल उम्र से ऊपर वर्ग की श्रेणी में एक और कांस्य पदक जीता है, नोएडा सेक्टर-120 की प्रतीक लॉरेल सोसाइटी से प्रभात मणि वत्स ने बिहार, झारखंड, दिल्ली, मुंबई, गुजरात आदि राज्यों के खिलाड़ियों के खिलाफ कोर्ट में उतरे थे,
यूपी स्टेट पिकलबॉल एसोसिएशन के बैनर तले टीम उत्तर प्रदेश की टीम ने हाल ही में इंदौर में अपनी दूसरी राष्ट्रीय जीत हासील की थी, जो 7 से 9 अक्टूबर 2022 को इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन एंड वर्ल्ड के तहत मध्य प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दूसरी नेशनल पिकलबॉल चैंपियनशिप में खेलते हुए संपन्न हुई थी ।
एसोसिएशन के सहायक कोषाध्यक्ष- सुनील गर्ग बताते हैं कि बताते है की एक वह दिन था जब 21 सितंबर को नोएडा में पिकलबॉल की शुरुआत हुई थी, जहाँ प्रभात ने ना केवल अपने राज्य के लिए, बल्कि नए और नवोदित खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने पूरे कबीले के लिए भी जीता और अब भारत से विदेशों में आगामी टूर्नामेंटों में खेल को बढ़ावा देने और अगले स्तर तक ले जाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, हम इस तिमाही में उत्तर प्रदेश के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों को शामिल करेंगे।
2,447 total views, 2 views today