उत्तर प्रदेश में अब रविवार को भी खुलेंगे बाज़ार, प्रतिबंध सशर्त समाप्त
1 min readलखनऊ, 20 अगस्त।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल मे बाजारों के खुलने और बन्द होने को लेकर जो रविवार को भी बन्दी लगा रखी थी उसे हटा लिया गया है। अब बाजारों को उनके निर्धारित साप्ताहिक बन्दी दिवस पर ही बन्द रखा जा सकेगा। कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। मास्क लगाना, दो गज की दूरी और हाथ धोने के नियम यथावत लागू रहेंगे। सरकार के फैसले पर ट्रेडर्स ने खुशी जाहिर की है। नोएडा सेक्टर 18 ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और एनसीआर कैट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने इसका स्वागत किया है। खास बात यह है कि इस बार 22 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार है। ऐसे में कारोबारियों को अच्छा मौका मिलेगा।
4,628 total views, 2 views today