राष्ट्रीय खेल दिवस पर नोएडा के सर्फाबाद गांव में समाजवादी पार्टी का खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम
1 min readनोएडा, 29 अगस्त।
मेजर ध्यानचंद जी की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर सपा नोएडा ग्रामीण द्वारा सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद गांव में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहलवानों ने बताया कि खिलाड़ियों को सरकार की ओर से सुविधायें नहीं मिल पा रही हैं अगर सरकार खिलाड़ियों पर ध्यान दे तो कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव द्वारा सपा सरकार में सर्फाबाद गांव में बनवाये गए स्टेडियम से उन्हें बड़ा फायदा मिला है। ज्यादातर पहलवान वहीं पर अभ्यास करते हैं।
इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि सपा सरकार में खेलों व खिलाड़ियों को विशेष रूप के प्रोत्साहित किया गया था लेकिन भाजपा सरकार में खेलों में भी हस्तक्षेप किया ज रहा है। हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन सरकारी उदासीनता व सुविधाओं की कमी से खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश यादव के नेतृत्व में खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व कार्य किये गए। नोएडा सेक्टर 21 ए में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम , सर्फाबाद गांव में मिनी स्टेडियम वहीं ग्रेटर नोएडा में भी क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का काम किया। लखनऊ में शानदार इकाना स्टेडियम बनवाने का काम किया। सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। सपा सरकार बनने पर खिलाड़ियों को सुविधायें व पूरा प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इस अवसर पर सपा नेता देवेंद्र अवाना, फूल सिंह नम्बरदार, हीरालाल यादव, विकास यादव,मोहम्मद तस्लीम,देवेंद्र गुर्जर, टीटू यादव, लखन यादव, साहिल खान,मोहसिन सैफी, यामीन खान ,सतपाल यादव, संजय त्यागी,प्रेमपाल यादव, चरण सिंह राजपूत, विकी तंवर सहित तमाम सपा नेता व पहलवान मौजूद रहे।
6,103 total views, 2 views today