नोएडा प्राधिकरण बढ़ाएगा सेक्टर 18 की सुंदरता, उद्यान निदेशक ने किया दौरा
1 min read
-सेक्टर 18 मार्केट में सुंदरता बढ़ाने हेतु श्री इंदु प्रकाश विशेष कार्य अधिकारी एवं निदेशक (हॉर्टिकल्चर) नोएडा द्वारा सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन एवं कार्यकारिणी के साथ बाजार का भ्रमण
नोएडा, 3 सितम्बर।
सेक्टर 18 मार्केट में पेड़ों की कटाई एवं वृक्षारोपण, बाजार की सुंदरता बढ़ाने हेतु सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जैन एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ श्री इंदु प्रकाश विशेष कार्य अधिकारी एवं निदेशक (हॉर्टिकल्चर) नोएडा द्वारा सेक्टर 18 मार्केट का भ्रमण किया।
सेक्टर 18 मार्केट मे भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर निम्न कार्यों को कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
1-पेड़ों की छंटाई कराना,
मार्केट में पेड़ बेतरतीब रुप से बढ़ गए हैं अतः उनको छांट कर आकर्षक बनाने हेतु हॉर्टिकल्चर विभाग को निर्देशित किया गया।
2-मार्केट में हरियाली बढ़ाने हेतु जगह-जगह ओरनामेंटल पेड़ लगाना, सुंदर-सुंदर गमले लगाना एवं छोटी छोटी क्यारी बनाकर सुंदरता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
3-जगह जगह नालियों के कबर गायब थे उन्हें लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
4-सड़कों पर और उसके आसपास छोटी मोटी रिपेयर गड्ढों आदि को भरना हेतु निर्देशित किया गया।
5-तिकोना पार्क पर टॉयलेट को सुंदर पेंटिंग वगैरह करके उसकी दीवारों को सुंदर बनाना और आसपास की जगह को खूबसूरत बनाने हेतु उस जगह का सर्वे करके वहां पर फाउंटेन आदि निर्माण हेतु व्यवस्था की जाएगी।
6-बाजार में जगह जगह जैसे शॉपिंग प्लाजा और उनके साथ सड़कों के साथ सुंदर स्टेचू लगाकर सेल्फी प्वाइंट बनाने हेतु व्यवस्था करना।
7-मार्केट के सभी प्रवेश द्वारों को आकर्षक बनाने हेतु सुंदर स्टेचू आदि लगाकर व्यवस्था करना
8-एफ 18-से 22 के सामने डी ब्लॉक के साथ पूर्व में बने हुए फाउंटेन को दोवारा से विकसित करना।
9 पुलिस चौकी के पीछे और वेब टावर के सामने की जगह को हरियाली करके सुंदर करना जहां जहां संभव है वहां पर फाउंटेन आदि लगवाना।
10-जगह जगह बैठे हुए वेंडर्स को व्यवस्थित करना।
11-सेक्टर 18 बाजार में डबल स्ट्रक्चर पोल पर टेंपरेरी केबल्स को हटवाने और बिजली विभाग द्वारा नए सिस्टम को चालू कराना।
12-टेंपरेरी केबल्स के उतरने के बाद डबल पोल स्ट्रक्चर पर छोटे-छोटे वर्टिकल गार्डन क्रिएट करना।
13-सेक्टर 18 बाजार में शॉपिंग प्लाजा पर लोगों के बैठने के लिए बच्चों की व्यवस्था कराना।
14-सेक्टर 18 बाजार में शॉपिंग प्लाजा पर सुंदर लैंप पोस्ट लाइट लगवाना।
15-सी ब्लॉक बिल्डिंग में छत की रिपेयर करना।
16-बाजार में जहां भी कहीं पत्थर आदि टूट गए हैं उन्हें रिपेयर कराना।
आज के भ्रमण के दौरान श्री इंदु प्रकाश ओएसडी एवं डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर विभाग नोएडा के साथ सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन, उपाध्यक्ष कर्नल चंद्रप्रकाश, महासचिव कर्नल सुरजीत सिंह भसीन , कोषाध्यक्ष जी एस पाहवा, कार्यकारिणी सदस्य नवदीप थरेजा, सलाहकार सुधीर सिंगल एवं नोएडा प्राधिकरण से हॉर्टिकल्चर विभाग से वर्क सर्किल 2 से एवं स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी उपस्थित रहे।
बाजार में सुंदर और आकर्षक वृक्षारोपण वॉटरफॉल फाउंटेन वर्टिकल गार्डन स्टेचू सेल्फी प्वाइंट प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण आदि द्वारा सेक्टर 18 बाजार की सुंदरता को बढ़ाये जाने से निश्चित ही आने वाले ग्राहकों को सुकून भी मिलेगा और बाजार में ग्राहकों का आना जाना भी बढ़ेगा जिससे कि बाजार में ग्राहकों का मनोरंजन भी होगा और व्यापार भी बढ़ेगा जिससे कि सरकार को और अधिक राजस्व मिलेगा।
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन श्री इंदु प्रकाश जी द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण समय एवं सभी समस्याओं के निराकरण हेतु किए जाने वाले प्रयासों के लिए धन्यवाद करता है।
3,687 total views, 2 views today