कंपनी ने एटीएम में नोट जमा करने की जिम्मेदारी दी थी, एक करोड़ 21 लाख 43 हजार निकालकर आपस मे बाँट लिए, गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 1 अक्टूबर।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा एटीएम मशीनों में रूपये डालते हुए धोखाधडी करके पैसो को ट्राँसफर करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। वह एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी सीएमएस में कस्टोडियन के रूप में काम करता था।
पुलिस मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा इसी वर्ष मार्च में मु0अ0सं0 222/21 धारा 409/420/120बी भादवि में वांछित अभियुक्त नीरज पुत्र नबल सिंह निवासी भटोई, थाना इगलास जिला अलीगढ़ को थाना क्षेत्र के सलारपुर यू-टर्न के पास से गिरफ्तार किया गया है।
-घटना का विवरण
अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सीएमएस कंपनी में कस्टोडियन के पद पर काम करते हुए सलारपुर क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम मशीनों में रूपये डालते समय 22 मार्च, 2021 को 1 करोड 21 लाख 43 हजार रूपये ट्राँसफर करके पैसो को आपस में बाँट लिया गया था। पुलिस द्वारा उक्त घटना में शामिल अन्य 05 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
6,437 total views, 2 views today