नोएडा सेक्टर 49 में पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया
1 min read
नोएडा, 24 अक्टूबर।
सैक्टर 49 RWA के अध्यक्ष श्री पवन भण्डारी, महासचिव श्री विजय भाटी, उपाध्यक्ष श्री आई के पाण्डे, श्री विकाश कपूर, श्री राजेश मेंदीरत्ता, श्री अशोक सेठी एवम श्री उमेश कुमार ने सैक्टर की समस्याओं एवम सुरक्षा व्यवस्था सुधार हेतु पुलिस इंस्पेक्टर श्री वी के सिंह और सैक्टर 49 थाने के अन्य अधिकरियो के साथ आरडब्ल्यूए कार्यालय में विस्तार से चर्चा के लिए मीटिंग की गई। एसएचओ साहेब ने समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते उचित कारवाई करने एवम पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया। आजकल ज्यादा हो रहे ऑन लाइन फ्रॉड, साइबर क्राइम से सतर्क रहने व बचाव हेतु विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमे प्रमुख उपायों एवम सावधानियों से संबंधित जानकारी देने वाले सरकार द्वारा प्रकाशित प्रिंटेड मैटेरियल विशेष विषेश स्थानों पर चिपकाने के लिए प्रचार प्रसार हेतु स्टिकर्स प्रदान किए।
2,695 total views, 4 views today