दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दादरी अस्पताल में किया बच्चों के बेड का शुभारंभ
1 min read
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की सुविधाओं का लिया जायजा
-दादरी नगर पालिका चैयरमेन गीता पंडित भी मौजूद
दादरी, 5 जुलाई। पूरे विश्व में कहर बरपाने वाली कोरोना महामारी की भारत में संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में बच्चे भले ही महफूज रहे हों, लेकिन वायरस के स्वरूप में तेजी से हो रहे बदलाव को देखते हुए सरकारें बच्चों को तीसरी लहर से बचाने की तैयारियों में जुट गई हैं। एक ओर केंद्र सरकार जहां, बच्चों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही हैं, तो वहीं राज्य सरकारें बच्चों के लिए विशेष कोविड वार्ड को प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर रही हैं। इसी क्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दादरी हॉस्पिटल में बच्चों के लिए तैयार किए गए विशेष बेड का उद्घाटन किया। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध तमाम सुविधाओं का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान चेयरमैन श्रीमती गीता पंडित भी उपस्थित रहीं।
विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा अधिक है। इस खतरे से निपटने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है। इसलिए दादरी हॉस्पिटल में बच्चों के लिए अलग से बेड तैयार किए गए हैं जिससे उपचार में कोई परेशानी न आए। मौके पर नगर अध्यक्ष सोमेश, वेद प्रकाश गुप्ता, विशाल भरद्वाज, बबलू, दादरी चिकित्सा अधीक्षक संजीव सारस्वत व कपिल अधाना मौजूद थे।
1,426 total views, 2 views today