नोएडा में साप्ताहिक बंदी को लेकर सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन ने डीएम को पत्र लिखा
1 min read
नोएडा, 22 दिसम्बर।
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा साप्ताहिक बंदी के आदेश सभी तरहाॅ की वाणिज्यिक गतिविधियों पर बंदी को लागू होना चाहिए चाहे वह बाजार हो या माल हो सभी तरह की दुकानें बंद होनी चाहिए अगर सारी दुकानें बंद नहीं होंगी और मॉल आदि की दुकानें खुली रही तो यह अन्य व्यापारियो पर जो कि अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंदी का पालन करने हेतु बंद रखेंगे उन्हे बेबजह व्यापार का नुकसान सहना पड़ेगा।
इस सम्बंध में एक पत्र सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन ने जिलाधिकारी को लिखा है। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सभी तरह की दुकाने शो रूम आदि से बंदी का पालन कराया जाय।
जिलाधिकारी महोदय को अपनी इस आदेश पर पुनर्विचार करना चाहिए जिससे कि जो हमारे छोटे व्यापारी हैं क्योंकि बंदी के दिन बंद रखते हैं और साप्ताहिक बंदी का पालन करते हैं उन लोगों को अपने व्यापार में बेवजह का नुकसान ना झेलना पड़े क्योंकि इस तरह की बंदी के दिन में मॉल्स आदि में जो दुकानें खुली रहती हैं उसकी वजह से या तो व्यापारी दुकान खोलने के लिए मजबूर होते हैं या फिर साप्ताहिक बंदी का पालन करने के वजह से ग्राहक उन दुकानों पर चले जाते हैं और वहीं से खरीदारी करने लगते हैं अतः जिलाधिकारी महोदय को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे कि इस तरह का कोई भी नुकसान छोटे व्यापारी को ना हो। और साप्ताहिक बंदी के दिन उस क्षेत्र के या तो सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान खुले या बंद रहे।
5,643 total views, 2 views today