ग्रेटर नोएडा में कलेक्ट्रेट, कैलाश अस्पताल और जगत फार्म के सामने बनेंगे फुट ओवर ब्रिज, टेंडर जारी
1 min read-ग्रेनो प्राधिकरण ने 4.70 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले
-काम शुरू होने के बाद पूरा होने में तीन माह लगेंगे
ग्रेटर नोएडा, 15 मार्च।
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर-कासना रोड पर कलेक्ट्रेट के सामने, जगत फार्म और ईशान इंस्टीट्यूट के सामने व कैलाश अस्पताल के सामने शीघ्र ही फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए जाएंगे। इनको बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर निकाल दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ट्रैफिक कंसलटेंट एजेंसी राइट्स के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तीन जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया। ये तीनों जगह हैं कलेक्ट्रेट के सामने सूरजपुर-कासना रोड पर, जगत फॉर्म और ईशान इंस्टीट्यूट के पास और कैलाश अस्पताल के सामने। प्राधिकरण इन तीनों फुटओवर ब्रिज को बीओटी (बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर) के आधार पर बनवाना चाह रहा था। इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी निकाले गए, लेकिन बीओटी के आधार पर एफओबी बनाने के लिए कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद प्राधिकरण ने इन तीनों एफओबी को खुद से बनाने का फैसला किया। इनके टेंडर निकाल दिए हैं। एफओबी के टेंडर के लिए 16 मार्च से 29 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। 31 मार्च को प्री क्वालीफिकेशन बिड खोली जाएगी। इन तीनों एफओबी को बनवाने में करीब 4.70 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। निर्माण षुरू होने के बाद पूरा होने में तीन माह लगेंगे। तीनों फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट की भी सुविधा होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने प्रोजेक्ट विभाग से इन तीनों ही लिफ्ट की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर समय से काम शुरू करने व तय समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
—
ग्रेनो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक जल्द
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बहुत जल्द सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक लग जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर प्रोजेक्ट विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। यह आईआईएएफ से प्रमाणित मैटेरियल सिंथेटिक ट्रैक होगा। इस कार्य पर करीब 1.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कंपनियां इसके लिए 16 मार्च से 28 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन अपलोड कर सकती हैं। 30 मार्च को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। उसके बाद फाइनेंशियल बिड खुलेगी। उसमें चयनित कॉन्ट्रैक्टर इस कार्य को करेगा। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की दरकार थी। अब जल्द पूरी हो सकेगी।
6,765 total views, 2 views today