नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ताप बिजलीघरों में कोयला स्टॉक कम होने से 12 राज्यों में गहरा सकता है बिजली संकट, यूपी में भी सिर्फ एक चौथाई कोयला स्टॉक बचा

1 min read
नई दिल्ली, 18 अप्रैल।
ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केंद्र और राज्य सरकारों को आगाह किया है कि ताप बिजली घरों में कोयला स्टाक कम होने से 12 राज्यों में बिजली संकट गहरा सकता है। फेडरेशन ने उत्तर प्रदेश में भी जरूरत की तुलना में एक चौथाई कोयला स्टॉक की जानकारी दी है।
   फेडरेशन ने कहा है कि  अक्टूबर 21 के बाद एक बार पुनः कोयला संकट के चलते देश के 12 राज्यों में बिजली संकट की आहट सुनाई दे रही है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 38 वर्षों में अप्रैल के महीने में इस वर्ष बिजली की मांग सबसे अधिक रही।
आल इंडिया पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के चैयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोयला संकट के चलते जहां अक्टूबर के महीने में 1.1% बिजली की कमी थी वही अप्रैल के पहले पखवाड़े में यह कमी 1.4% थी। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, झारखंड, हरियाणा में 3% से 8.7% तक बिजली की कटौती हो रही है।
        उत्तर प्रदेश में भी बिजली की मांग 21000 मेगावॉट तक पहुंच गई है और आपूर्ति 19000 से 20000 मेगावाट के आसपास है। कोयला संकट के लिए केंद्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह ने रूस यूक्रेन युद्ध के चलते आयातित कोयले के  दामों में भारी बढ़ोतरी के साथ-साथ बिजली घरों तक कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे के वैगनो  की पर्याप्त उपलब्धता न होने को भी जिम्मेदार ठहराया है। देश के ताप बिजली घरों तक कोयला आपूर्ति करने के लिए 453 रेक  की जरूरत है जबकि अप्रैल के पहले सप्ताह में मात्र 379 रेक  उपलब्ध थी । अब यह संख्या बढ़कर 415  हो गई है। कुल मिलाकर हालात यह है कि कोयले की मांग में विगत विगत वर्ष की तुलना में 9% की बढ़ोतरी हुई है और वास्तविकता यह है की देश के 12 राज्यों में ताप बिजली घरों में मात्र 8 दिन का कोयला शेष बचा है जो औसतन 24 दिन का होना चाहिये।
        आइये उत्तर प्रदेश की बात करते हैं। उत्तर प्रदेश के सरकारी क्षेत्र के उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में यद्यपि अभी कोयले का गंभीर संकट नहीं है किंतु स्टैंडर्ड नॉर्म के अनुसार स्टॉक में जितना कोयला होना चाहिए उसका मात्र 26% कोयला बचा है। इसे देखते हुए आने वाले समय में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ेगी और इस हेतु कोयले की मांग भी बढ़ेगी तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
       2630 मेगावाट क्षमता की अनपरा ताप बिजली परियोजना कोयला खदान के मुहाने पर है। यहां सामान्यतया 17 दिन का  कोयला होना चाहिए । अन्य परियोजनाएं 1265 मेगावॉट की हरदुआगंज, 1094 मेगावॉट की ओबरा और 1140 मेगावॉट की परीछा चूँकि कोयला खदान के मुहाने पर नहीं है अतः स्टैंडर्ड नॉर्म के अनुसार यहां 26 दिन का कोयला स्टॉक में होना चाहिए।
        रिकॉर्ड के अनुसार अनपरा में 5 लाख 96 हजार 700 टन कोयला स्टॉक में होना चाहिए जबकि इस समय 328100 टन कोयला ही है। इसी प्रकार हरदुआगंज में स्टॉक में 497000 टन कोयला होना चाहिए किंतु केवल 65700 टन कोयला है, ओबरा में चार लाख 45 हजार 800 टन कोयला होना चाहिए जबकि मात्र एक लाख 500 टन कोयला है। पारीछा में 4 लाख 30 हजार 800 टन कोयला होना चाहिए जबकि मात्र 12900 टन कोयला ही है।चारों पर ताप बिजली परियोजनाओं पर लगभग 19 लाख 69 हजार 800 टन कोयला के विपरीत मात्र 5 लाख 11 हजार 700 टन कोयला स्टाक में है जो स्टैंडर्ड नॉर्म के अनुसार मात्र 26% है।
         प्रतिदिन कोयले की खपत के हिसाब से देखें तो अनपरा में 40000 मीट्रिक टन कोयले की प्रतिदिन खपत होती है और उपलब्ध मात्र 29000 मीट्रिक टन कोयला है, हरदुआगंज में 17000 मीट्रिक टन की तुलना में 15000 मीट्रिक टन, ओबरा में 12000 मीट्रिक टन की तुलना में  11,000 मीट्रिक टन और परीक्षा में 11,000 मीट्रिक टन की तुलना मे मात्र 4000 मीट्रिक टन कोयला शेष बचा है।  पारीछा में  910 मेगावाट का उत्पादन होता है और केवल 1 दिन का कोयला बचा है ऐसे में उत्पादन घटा कर 500 मेगावाट कर दिया गया ।
      उल्लेखनीय है की प्रबंधन की दूरदर्शिता के चलते विगत वर्ष सितंबर अक्टूबर माह में भी मात्र कुछ करोड़ रु का भुगतान न होने से पारीछा बिजलीघर की इकाइयां बंद करनी पड़ी थी और उपभोक्ताओं को तकलीफ ना हो इस हेतु एनर्जी  एक्सचेंज ₹21 प्रति यूनिट तक की बिजली खरीदी गई थी ।
       ध्यान रहे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम से उत्तर प्रदेश को सबसे सस्ती बिजली मिलती है और आनपारा परियोजना से मात्र रु 1.74 प्रति यूनिट की बिजली मिलती है। ऐसे में जरूरी है की सितंबर अक्टूबर 2021 की गलती न दोहराई जाए और ताप बिजली घरों में जरूरत के मुताबिक कोयले का स्टॉक सुनिश्चित किया जाए।

 6,234 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.