नोएडा, 28 अप्रैल।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में तथा इस हमले में शहीद हुए निर्दोषों को श्रद्धांजलि देने हेतु सोमवार को सेक्टर 12 की ‘प्लाट ओनर्स रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन’ ( पोरवा) के तत्वाधान में रविवार को सायं 7 बजे ‘काली पट्टी बांध कर कैंडल मार्च निकाला गया ‘ जिसकी अगुवाई सेक्टर निवासी एक छोटी 8 वर्ष की बच्ची अमायरा शर्मा ने तिरंगा उठा कर की।
इस विरोध प्रदर्शन में 80 वर्ष से अधिक के भी अनेक वरिष्ठ सदस्य सम्मिलित हुए और भारत माता की जय , वन्दे मातरम् व पाकिस्तान मुर्दाबाद का उदघोष करते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार से आग्रह किया कि इस घटना के दोषी आतंकवादियों को कठोर सजा देकर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिया जाए ।
केंडल मार्च सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल पर पहुँच कर एक सभा में परिवर्तित हो गया जहाँ पोरवा के सभी सदस्यों ने २ मिनट का मौन रख कर हमले में शहीद हुए निर्दोषों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।
केंडल मार्च में सम्मिलित हुए PORWA सदस्यों ने सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का पूर्ण समर्थन किया और आशा की कि सरकार नागरिकों की धर्म पूछ कर हत्या करने वाले कायर आतंकवादियों और आतंक का विनाश शीघ्र ही करेगी तथा आम जन के जान माल की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इस कैंडल मार्च में डॉ एस के सिंघल, डॉ तरसेम चंद, परेश गुप्ता, बी बी शर्मा, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद और एम जी गुप्ता व अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।