ग्रेटर नोएडा, 29 अप्रैल।
विप्रो कंपनी के सामने मेरठ निवासी के साथ मारपीट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसका कारण महिला मित्र के साथ दो पक्षों में विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार 27.04.2025 को थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत विप्रो कम्पनी के सामने पीड़ित निवासी मेरठ के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 244/25 धारा 115(2)/352/351(3)/324(4) बीएनएस बनाम अंशुल आदि पंजीकृत किया गया था। मारपीट करने वाले अभियुक्त 1.अंशुल यादव पुत्र राजीव निवासी हजरतपुर वाजिदपुर, नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष 2.सुमित यादव पुत्र रामलखन यादव निवासी सेक्टर-48, थाना सेक्टर-49, नोएडा उम्र 24 वर्ष 3.प्रिंस यादव पुत्र रामवीर निवासी बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा उम्र 22 वर्ष को घटना में प्रयुक्त कार यूपी 16 डी.एन 8887 फॉर्च्यूनर रंग काला के साथ हिरासत में लिया गया है। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि दोनो पक्षो के मध्य महिला मित्र को लेकर विवाद हुआ था। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।