नोएडा, 30 अप्रैल।
थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से चोरी के 5 लाख रुपये नकद व जेवरात (कीमत करीब 1 करोड रुपये) एवं 1 अवैध चाकू बरामद किया गया है।
कार्यवाही का विवरण
डीसीपी नोएडा ने बताया कि थाना सैक्टर 39 पुलिस ने घरो में चोरी करने वाले समरजीत पुत्र अरविन्द और सन्दीप सिंह पुत्र शेर सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 5,00,000 रुपये नकद व ज्वैलरी कीमत करीब 1 करोड रुपये ( दो चैन पीली धातु, दो चैन सफेद, 7 रिंग पीली धातु , 11 सिक्के पीली धातु , 64 सिक्के सफेद धातु, 13 सिक्के बडे सफेद व पीली धातु, 11 चूडिया पीली धातु, 12 ईयर रिंग पीली धातु सफेद लगी, एक कर्ण फूल पीली धातु, एक ब्रेसलेट जडा) व 1 अवैध चाकू बरामद हुए है।
घटना का विवरण
अभियुक्त समरजीत वादी के घर में पूर्व में करीब 2.5 वर्ष तक नौकर का कार्य करता था, जिसको वादी ने कार्य से निकाल दिया था, उसी समय समरजीत ने वादी के घर की चाबी को चुरा लिया था तथा वादी के ड्राइवर सन्दीप से समरजीत की दोस्ती थी जिससे सम्पर्क कर अभि0 समरजीत द्वारा जानकारी कर वादी के घर में चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. समरजीत पुत्र अरविन्द निवासी गाँव नवेली थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता गाँव अगाहपुर किराये का मकान थाना से0 49 नोएडा गौ0 नगर उम्र 19 वर्ष
2.सन्दीप सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी बिछिया थाना वेलीपार जनपद गोरखपुर उ0प्र0 हालपता किराये का मकान गाँव अगाहपुर थाना सै 49 नोएडा गौ0 नगर उम्र 29 वर्ष।
अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0सं0 204/2025 धारा 305(ए),331(4),317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर