नोएडा, 1 मई।
उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवरत्न फाउंडेशन, सीआईआई व मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड की संयुक्त पहल पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत इस्कॉन मंदिर के सामने पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया।
नवरत्न फाउंडेशन, सीआईआई व मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड की संयुक्त पहल पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर 24 क्षेत्रांतर्गत इस्कॉन मंदिर के सामने पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया। पुलिस पिंक बूथ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। पुलिस पिंक बूथ पर महिला पुलिस कर्मी ही तैनात होगीं जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो। प्रत्येक थाने पर महिला शिकायतकर्ता या पीड़िता की सहायता हेतु महिला हेल्प डेस्क संचालित हैं किंतु पुलिस पिंक बूथ विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें सशक्त करने हेतु बनाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं को पुलिस पिंक बूथ में निसंकोच अपनी शिकायत करने के लिए प्रेरित किया गया। पिंक बूथ पर महिलायें तुरन्त पुलिस सहायता प्राप्त करते हुये अपनी समस्याओं का निस्तारण करवा सकती है। पुलिस पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होगीं जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो।
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए विभिन्न सोसाइटियों, स्कूलों, कम्पनीयों, मैट्रो स्टेशन, बस स्टैण्ड व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर रहते हुए महिलाओं को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाता है। महिला सशक्तिकरण अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के सम्बन्ध में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति फेस-5.0, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी प्रदान की जाती है। महिलाओं/छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076 व साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में प्रतिदिन जानकारी प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम के दौरान डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह, डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती सुनिति, एडीसीपी नोएडा श्री सुमित शुक्ला व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।