नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

गौतमबुद्धनगर: महिला के साथ अभद्रता पर एक्शन, हैड कांस्टेबल बर्खास्त, होमगार्ड की बर्खास्तगी की सिफारिश,

गौतमबुद्धनगर, 1 मई।

एक महिला के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस द्वारा की गई जांच में यह घटना सत्य पाई गई और इसके बाद अभद्रता करने वाले हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है। उसके साथ ही होमगार्ड को बर्खास्त करने की सिफारिश करते हुए होमगार्ड कमांडेंट को चिट्ठी लिखी गई है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार 27.04.2025 को एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये उक्त प्रकरण की प्राथमिक जांच डॉयल 112 एसीपी द्वारा की गयी, जिसमें पीआरवी 1860 पर तैनात है0का0 भूपेन्द्र मलिक एवं होमगार्ड सत्यप्रकाश द्वारा महिला के साथ अभद्रता करना प्रकाश में आया है।

संदर्भित प्रकरण में उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञानित करते हुये “zero tolerance policy” के तहत उक्त पुलिस कर्मी है0का0 भूपेन्द्र मलिक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया तथा संबंधित होमगार्ड सत्यप्रकाश के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत बर्खास्तगी हेतु जिला होमगार्ड कमांडेट को पत्राचार किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *