नोएडा, 26 फरवरी।
साइबर थाना ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 84,16,979 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले 03 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अनुसार 25.02.2025 को साइबर थाना नोएडा द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वादिनी को डिजिटल अरेस्ट कर 8416979 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले 03 अभियुक्तों 1.राम सिंह पुत्र कुँवर सिंह 2. नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र सज्जन चौहान 3. अक्षय कुमार पुत्र सुरेश कुमार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादिया निवासी सेक्टर 45 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने साइबर थाना नोएडा पर दिनांक 26/04/2024 को मु0अ0सं0-55/2024 धारा 419,420 भादवि व 66 डी आई.टी.एक्ट अभियोग पंजीकृत कराया जिसमें साइबर अपराधी द्वारा पीडिता को फेडेक्स कोरियर कंपनी के नाम पर पार्सल में 5 ट्रैवलिंग पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 1 लैपटप, 4 किलो कपड़े, 200 ग्राम एनडीएमए, 35,000/ नकद रुपये बताते हुए पीडिता को डराकर तथा मनी लांड्रिंग का केस होने का आरोप लगाकर 84,16,979 रुपए की धोखाधड़ी की गयी। विवेचना मे त्वरित कारवाही करते हुए धोखाधड़ी मे लिप्त संदिग्ध बैंक खातो को तत्काल फ्रीज़ कराया गया, विवेचना के क्रम मे साक्ष्य संकलन के पश्चात धारा 468/120बी0 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई।
अभियुक्तों का विवरणः
1. राम सिंह पुत्र कुवंर सिंह निवासी म0न0 273 पिपलीवाला टाउन थाना मनीमाजरा थाना मनीमाजरा चंण्डीगढ हाल पता म0न0 363 पिपलीवाला टाउन थाना मनीमाजरा थाना मनीमाजरा चंण्डीगढ पिन कोड-160101 (खाताधारक)
2. नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र सज्जन सिंह चौहान निवासी रामगढ़ दाऊँ थाना बलोनगी जनपद मोहाली पंजाब उम्र 29 वर्ष
3. अक्षय कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी म्0न0 394 ग्राम कजहेड़ी सेक्टर 52 थाना सेक्टर 36 चंडीगढ़ उम्र 28 वर्ष को ग्राम कजहेड़ी सेक्टर 52 थाना सेक्टर 36 चंडीगढ़ (बैंक कर्मी)
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि ये लोग प्राइवेट बैंकों मे साठ गांठ कर बैंक कर्मी से मिलकर आम जन मानस के करंट खाते खुलवाकर धोखाधड़ी की धनराशि प्राप्त कर लेते है और उसमे आई धोखाधड़ी की धनराशि को आपस मे कमीशन के रूप मे वितरित कर लेते है इसी क्रम मे अभियुक्त /खाताधारक राम सिंह ने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर इंडसइंड का बैंक खाता खुलवाया जिसमे दिनांक 25/06/2024 को लगभग 69,78,8,94 लाख रुपये प्राप्त किये गए, जिसको इन्होंने आपस मे वितरित कर लिए गए ।
नोट- मुकदमा उपरोक्त मे वादीनी के साथ हुई धोखाधड़ी की 21 लाख रुपये फ्रीज़ कराकर 16 लाख रिफन्ड कराए जा चुके है अन्य की वापसी की कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्तगणों से बरामद एवं धोखाधड़ी मे प्रयुक्त बैंक खातो को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक करने पर कुल 41 शिकायते ( महाराष्ट्र- 07, कर्नाटक 06, तलेगाना- 05, केरल 04, बिहार 03, गुजरात- 03, उत्तर प्रदेश- 03, हरियाणा 02, मध्य प्रदेश 02, तमिलनाडु 02, आंध्र प्रदेश 01, नागालैंड -01, पंजाब- 01, वेस्ट बंगाल- 01) दर्ज पाई गई है, जिसके संबंध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, उपरोक्त प्रकरण मे एक अन्य अभियुक्त उमेश महाजन की गिरफ़्तारी दिनांक 30/07/2024 को नई दिल्ली से की जा चुकी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
01- प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह साइबर क्राइम थाना
02- निरीक्षक सहसवीर सिंह साइबर क्राइम थाना
03- उ0नि0 देवेन्द्र कुमार साइबर क्राइम थाना
04- है0का0 875 आकाश मलिक साइबर क्राइम थाना
05- है0का0 813 रवि कुमार साइबर क्राइम थाना
06- है0का0 908 अरिहंत जैन साइबर क्राइम थाना
07- का0 369 धर्मदास तोमर साइबर क्राइम थाना