नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

गौतमबुद्धनगर: खंडहर में तैयार करते थे नकली शराब, नीले ड्रम के साथ गत्ते की पेटी पर लिखा “फ़ॉर सेल इन यूपी”

गौतम बुद्ध नगर,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
दनकौर थाना पुलिस और स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा ने मिलकर नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पवन कुमार उर्फ पन्नू को दनकौर बाईपास के पास एक खंडहर मकान से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में नकली शराब और उससे जुड़ी सामग्री बरामद की गई। इस मामले में थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के मुताबिक पवन अपने साथियों अनिल (डिबाई, बुलंदशहर), छोटू (एटा), बिरजू (करावल नगर, दिल्ली), और सुभाष (बिहार) के साथ मिलकर रात के समय नकली शराब बनाता था। ये लोग नकली होलोग्राम और रैपर लगाकर शराब की बोतलों को असली जैसा दिखाते थे। इसके बाद गत्ते की पेटियों में “फॉर सेल इन यूपी” लिखकर इसे आसपास के जिलों में बेचा जाता था। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
पवन कुमार उर्फ पन्नू (40 वर्ष), निवासी ग्राम चीती, थाना दनकौर, गौतम बुद्ध नगर, हाल पता खानपुर मोड, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, रामपार्क, थाना लोनी, गाजियाबाद। उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और दिल्ली में शराब तस्करी और चोरी के मामले शामिल हैं।
बरामद सामग्री:

  • 200 लीटर नकली शराब से भरा एक ड्रम और एक खाली ड्रम
  • 40 लीटर रैक्टीफाइड द्रव्य (ईएनए) से भरी कैन
  • 6900 खाली प्लास्टिक पव्वे, 227 मिस इंडिया मार्का स्टीकर, 1047 ढक्कन, 2 बंडल होलोग्राम
  • 300 लीटर की पानी की टंकी, 233 पैकिंग के लिए गत्ते
  • 2 प्लास्टिक बाल्टी, 2 मग, और 2 चार्जेबल एलईडी लाइट

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से नकली शराब के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है। आगे की जांच जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *