
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 में 16 साल से अपने प्लॉट पर कब्जे का इंतजार कर रहे 10 आवंटियों को सोमवार को बड़ी राहत मिली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पतवाड़ी (सेक्टर-2) में अवैध कब्जे हटाकर इन आवंटियों को उनके भूखंडों का कब्जा दिला दिया। इस कार्रवाई के साथ ही सेक्टर की 9 मीटर और 18 मीटर की सड़कों तथा ग्रीन बेल्ट के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। प्राधिकरण ने लगभग 10,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया, जिसकी बाजार कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय योजना के तहत सेक्टर-2 के डी ब्लॉक में इन 10 आवंटियों को भूखंड आवंटित किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण के कारण उन्हें कब्जा नहीं मिल सका था। आवंटियों ने प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से गुहार लगाई, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीईओ के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में वर्क सर्किल-2 की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा। सोमवार को वर्क सर्किल-3 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा, प्रभात शंकर, रतिक, सहायक प्रबंधक राजीव मोटला और पुलिस बल की मदद से खसरा संख्या 1150 की जमीन पर अवैध कब्जे हटाए गए।
पांच घंटे तक चली इस कार्रवाई में तीन जेसीबी और चार डंपरों का उपयोग किया गया। जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद 10 आवंटियों को उनके भूखंडों का कब्जा सौंप दिया गया। इस कार्रवाई से न केवल आवंटियों को राहत मिली, बल्कि सेक्टर-2 में लंबे समय से रुकी सड़क और ग्रीन बेल्ट के विकास का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा, “प्राधिकरण की अधिसूचित या कब्जा प्राप्त जमीन पर बिना अनुमति निर्माण या अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” इस कार्रवाई से सेक्टर-2 के निवासियों में खुशी की लहर है, क्योंकि इससे क्षेत्र का बुनियादी ढांचा और सौंदर्यीकरण बेहतर होगा।