नोएडा, 14 मई।
नोएडा प्राधिकरण ने सैमसंग कंपनी के पीछेसेक्टर 81 में गांव सलारपुर के प्राधिकरण की अधिसूचित आयोजित भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं पर बुलडोजर चलाया और उनके कब्जे से 10000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ में बताई गई है। अब नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 7 द्वारा अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
प्राधिकरण के वर्क सर्किल 7 की टीम द्वारा सैक्टर-81 में सैमसंग कम्पनी के पीछे ग्राम सलारपुर स्थित प्राधिकरण की अधिसूचित/अर्जित भूमि खसरा सं0 244 व 245 पर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग/कॉलोनी को व्यस्त किया गया, जिसमें प्राधिकरण की लगभग 10,000.00 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिसकी लागत लगभग रु० 30.00 करोड है। इस भूमि का भू-उपयोग औद्योगिक है। उक्त कृत्य में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित थाने में एफ०आई०आर० दर्ज कराकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।
जन सामान्य को सचेत किया जाता है कि इस क्षेत्र में भूखण्ड खरीदने/बेचने के लिये भूमाफियाओं के चंगुल में न आयें। यहां पर प्राधिकरण के नियोजन अनुसार ही विकास कार्य कराये जाने प्रस्तावित है।