नोएडा, 14 मई।
नोएडा के सेक्टर – 39 स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा और सेक्टर 22 के बी ब्लॉक निवासी दीक्षा शर्मा पुत्री मनोज शर्मा ( एडवोकेट) ने दसवी कक्षा में सी बी एस ई बोर्ड से 98% अंक प्राप्त कर अपने प्रेरणा सोत्र रहे दादा स्व0 श्री सतपाल शर्मा व स्कूल का नाम रोशन किया हैं।
यह स्मरणीय है कि नोएडा के सेक्टर -39 स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा शर्मा ने सी बी एस ई बोर्ड की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर अपने दादा स्व श्री सतपाल शर्मा जो पिछले माह ही भगवान श्री हरि के चरणों विलीन हो गए के सपनों को साकार किया हैं। दीक्षा का कहना हैं कि मेरे दादा स्व श्री सतपाल शर्मा जी कहते थे कि मेरी दीक्षा मेरे सपनों को साकार करेंगी। मेरे दादाजी मेरे प्रेरणा सोत्र रहे हैं और दादाजी की प्रेरणा, माता पिता के प्यार आशीर्वाद व स्कूल के अध्यापक के मोटिवेशन से आज में इतने अंक प्राप्त कर सकी हूँ। और आगे और अधिक परिश्रम कर अपने दादाजी, माता पिता, स्कूल का नाम रोशन करुँगी।